Bajaj Pulsar NS125 अब नए LED हेडलाइट, टेल लाइट, कलर, ग्राफ़िक्स और BS6 फेज 2 अपडेट के साथ आगई हैं, क्या ये TVS Raider और Hero Xtreme 125R से अच्छी है? या नहीं? 


Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125:- 

अब TVS Raider और Hero Xtreme 125R की हवा निकल ने आगई है नई Bajaj Pulsar NS125 पावरफुल इंजन और BS6 फेज 2 अपडेट के साथ और नए फीचर्स, कलर, ग्राफ़िक्स, CBS ब्रेकिंग के साथ आने लगी है।

चलिये अब आपको बताते हैं क्या ये बाइक दूसरी 125cc की बाइक से अच्छी है या नहीं।


1. Bajaj Pulsar NS125 की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-


i. कीमत:- 

a. एक्स-शोरूम कीमत-

Pulsar NS125 के ब्लूटूथ वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,06,400/- रूपय है।

Pulsar NS125 के स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,01,050/- रूपय है।

ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 25 से 29 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।


b. ऑन-रोड कीमत-

Pulsar NS125 के ब्लूटूथ वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,26,773 रुपये है। 

Pulsar NS125 के स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,19,945 रुपये है।

ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 2 से 4 हज़ार का अंतर मिलेगा।

और अगर आप अपने शहर या गाँव की ऑन-रोड कीमत जानना चाहतें हैं, तो आप हमें कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं, हम आपको ऑन-रोड कीमत ज़रूर बताएंगे।


ii. डायमेंशन:- 

Pulsar NS125 में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम प्रेस्ड स्टील पेरिमीटर है, इसकी लांबई 2012 mm है, इसकी चौड़ाई 810 mm है, इसकी सीट हाइट 805 mm है, इसकी हाइट 1078 mm है, इसका व्हीलबेस 1353 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 mm है और इसके दोनों ही वेरिएन्ट का वजन 144 किलोग्राम है।


iii. कलर:- 

Pulsar NS125 में आपको 4 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं - फियरी ऑरेंज (जो अभी अपने ऊपर देखा), बरन्ट रेड, बीच ब्लू और पेवटर ग्रे।


iv. लाइट:- 

a. Pulsar NS125 के स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट में आपको हेडलाइट और साइड इंडिकेटर लाइट में हैलोजन बल्ब मिलता है और टेल लाइट में LED लाइट मिलती है।

b. Pulsar NS125 के ब्लूटूथ वेरिएन्ट में आपको हेडलाइट और टेल लाइट में LED लाइट मिलती है और साइड इंडिकेटर लाइट में हैलोजन लाइट मिलती है।


2. Bajaj Pulsar NS125 का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-


i. मीटर कंसोल:- 

a. Pulsar NS125 के स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट में आपको सेमी-डिजिटल मीटर मिलता है, इसमें आपको रियल-टाइम माइलेज, ABS लाइट, इंजन चेक लाइट, न्यूट्रल लाइट, हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, टाइम, स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो-मीटर, सर्विस रिमाइंडर और टैको मीटर अनलॉग मिलता है।

b. Pulsar NS125 के ब्लूटूथ वेरिएन्ट में आपको पूरा डिजिटल मीटर मिलता है, इसमें आपको रियल-टाइम माइलेज, कॉल और एसएमएस, इंजन चेक लाइट, न्यूट्रल लाइट, ABS लाइट, हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट, फ्यूल इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, टाइम, स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो-मीटर, सर्विस रिमाइंडर, टैको मीटर मिलता है।


ii. फ़ीचर:-

a. Pulsar NS125 के स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट में आपको CBS ब्रेकिंग सिस्टम, सेमी-डिजिटल मीटर, LED टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, पास लाइट और इंजन किल स्विच, USB चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलता है।

b. Pulsar NS125 के ब्लूटूथ वेरिएन्ट में आपको फुल डिजिटल मीटर, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, LED हेडलाइटऔर टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, पास लाइट, इंजन किल स्विच, USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ का फीचर्स मिलता है।


iii. इंजन:- 

Pulsar NS125 का इंजन 124.45 cc का है, और ये मैक्स टॉर्क 11 nm का 7000 rpm पे देता है, मैक्स पावर 11.8 bhp की 8500 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 1 निचे और 5 ऊपर), फ्यूल इंजेक्शन, किक और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आता है।


iv. ब्रेक:- 

Pulsar NS125 के दोनों ही वेरिएन्ट में आपको सामने 240 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और ये कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम(CBS) के साथ आते हैं, ये ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।


3. Bajaj Pulsar NS125 का सस्पेंशन, टायर, व्हील, माइलेज:-


i. सस्पेंशन:- 

Pulsar NS125 में सामने टेलीसकॉपिक हैदरोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल निट्रोक्स मोनो शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।


ii. टायर:- 

Pulsar NS125 में आपको ट्यूबलेस टायर मिलता है।

Pulsar NS125 का टायर सेक्शन सामने 80/100 - 17 है और रेयर में 100/90 - 17 है।


iii. व्हील:-

Pulsar NS125 में आपको एलाय व्हील मिलते हैं।

सामने आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते है और रेयर में भी आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते है।


iv. माइलेज:- 

Pulsar NS125 का माइलेज, हाईवे पर 50 से 55 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 40 से 45 kmpl का माइलेज मिलेगा।

देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।


क्या ये बाइक लेनी चाहिए?

देखिए Bajaj Pulsar NS125 में आपको TVS Raider और Hero Xtreme 125R से ज्यादा पावर मिलती है, और अगर आपको 125cc सेगमेंट में स्पोर्टी बाइक ढूंढ़ रहे है तो Bajaj Pulsar NS125 आपके लिए अच्छी रहेगी।


अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर। 

निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे, वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।


अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Post a Comment

कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।

Previous Post Next Post