Honda SP 160 आगई Pulsar 150, Apache 160 और FZ S को टक्कर देने, जिहाँ Honda कंपनी ने 160cc सेगमेंट में Honda SP 160 को लौच किया है, और इसमें आपको Honda Unicorn से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
Honda SP 160 न्यू मॉडल 2024:-
Honda SP 160 के बारे में आज हम आपको बताते है की इस बाइक में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और ये बाइक Pulsar 150, Apache 160 और FZ S से अच्छी है के नहीं? चलिए अब एक-एक कर आपक बताते हैं।
1. Honda SP 160 की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-
i. कीमत:-
a. एक्स-शोरूम कीमत-
SP 160 के सिंगल डिस्क वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,17,950/- रूपय है।
SP 160 के डबल डिस्क वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,22,350/- रूपय है।
ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 19 से 21 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।
b. ऑन-रोड कीमत-
SP 160 के सिंगल डिस्क वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,38,658 रुपये है।
SP 160 के डबल डिस्क वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,43,461 रुपये है।
ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 4 से 5 हज़ार का अंतर मिलेगा।
और अगर आप अपने शहर या गाँव की ऑन-रोड कीमत जानना चाहतें हैं, तो आप हमें कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं, हम आपको ऑन-रोड कीमत ज़रूर बताएंगे।
ii. डायमेंशन:-
SP 160 में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम डायमंड टाइप है, इसकी लंबाई 2061 mm है, चौड़ाई 786 mm है, इसकी हाइट 1113 mm है, इसकी सीट हाइट 796 mm है, इसकी सीट लांबई 594mm है, इसका व्हीलबेस 1347 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm है और इसके सिंगल डिस्क वेरिएन्ट का वजन 139 किलोग्राम है, और इसके डबल डिस्क वेरिएन्ट का वजन 141 किलोग्राम है।
iii. कलर:-
SP 160 के सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएन्ट में 6 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं पर्ल स्पार्टन रेड, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल इग्नूयस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल दीप ग्राउंड ग्रे।
iv. लाइट:-
SP 160 में आपको हेडलाइट और टेल लाइट में LED लाइट मिलती है, और साइड लाइट में हैलोजन बल्ब वाली लाइट मिलती है।
2. Honda SP 160 का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-
i. मीटर कंसोल:-
SP 160 में आपको डिजिटल मीटर मिलता है इसमें आपको इंजन चेक लाइट, ABS लाइट, न्यूट्रल लाइट, हाई बीम लाइट, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर मिलता है, स्पीडो मीटर मिलता है, टैको मीटर मिलता है, ओडोमीटर डिजिटल मिलता है, 2 ट्रिप मीटर मिलता है, साइड स्टैंड इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, लो बैटरी इंडिकेटर, एवरेज स्पीड, टॉप स्पीड, एवरेज पर लीटर, टोटल फ्यूल कोन्सुम्प्शन और टाइम देखने को मिलता है।
ii. फ़ीचर:-
SP 160 में आपको सिंगल चैनल ABS, रेयर में 130 सेक्शन का टायर, डिजिटल मीटर, LED हेडलाइट और टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, पास लाइट और इंजन किल स्विच, हज़ारद टर्न इंडिकेटर का फीचर मिलता है।
iii. इंजन:-
SP 160 का इंजन 162.71 cc का है, और ये मैक्स टॉर्क 14.58 nm का 5500 rpm पे देता है, मैक्स पावर 13.28 BHP की 7500 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 1 निचे और 4 ऊपर), फ्यूल इंजेक्शन और किक और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आता है।
iv. ब्रेक:-
a. SP 160 के सिंगल डिस्क वेरिएन्ट में आपको सामने 276 mm का पैटल डिस्क ब्रेक मिलता है और ये सिंगल चैनल ABS के साथ आते हैं और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है।
b. SP 160 के डबल डिस्क वेरिएन्ट में आपको सामने 276 mm का पैटल डिस्क ब्रेक मिलता है और ये सिंगल चैनल ABS के साथ आते हैं और रेयर में 220 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।
3. Honda SP 160 का सस्पेंशन, टायर, व्हील,माइलेज:-
i. सस्पेंशन:-
SP 160 में सामने टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल मोनो शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।
ii. टायर:-
SP 160 के सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएन्ट में आपको ट्यूबलेस टायर मिलता है और इसका टायर सेक्शन सामने 80/100 - 17 है और रेयर में 130/80 - 17 है।
iii. व्हील:-
SP 160 में आपको एलाय व्हील मिलते हैं।
सामने आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते है और रेयर में भी 17 इंच के एलाय व्हील मिलते है।
iv. माइलेज:-
SP 160 का माइलेज आपको हाईवे पर 55 kmpl मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 45 kmpl मिलेगा।
देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।
अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर।
निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।
Post a Comment
कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।