Honda CB350 आगई Bullet 350, Classic 350 और Hunter 350 को टक्कर देने, जिहाँ Honda कंपनी ने 350cc सेगमेंट में Honda CB350 को लौच किया है, और क्या ये बाइक वाकई में Royal Enfield की बाइक से अच्छी है।
Honda CB350 न्यू मॉडल 2024:-
आज हम आपको बताएंगे Honda CB350 के बारे में की इस बाइक में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और ये बाइक Bullet 350, Classic 350 और Hunter 350 से अच्छी है के नहीं?
चलिए अब एक-एक कर आपको बताते हैं।
1. Honda CB350 की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-
i. कीमत:-
a. एक्स-शोरूम कीमत-
CB350 के डीलक्स वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,99,990/- रूपय है।
CB350 के डीलक्स प्रो वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.2,17,800/- रूपय है।
ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 28 से 30 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।
b. ऑन-रोड कीमत-
CB350 के डीलक्स वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.2,29,624 रुपये है।
CB350 के डीलक्स प्रो वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.2,49,217 रुपये है।
ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 4 से 5 हज़ार का अंतर मिलेगा।
और अगर आप अपने शहर या गाँव की ऑन-रोड कीमत जानना चाहतें हैं, तो आप हमें कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं, हम आपको ऑन-रोड कीमत ज़रूर बताएंगे।
ii. डायमेंशन:-
CB350 में आपको 15.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम डायमंड टाइप है, इसकी लंबाई 2207 mm है, चौड़ाई 788 mm है, इसकी हाइट 1110 mm है, इसकी सीट हाइट 800 mm है, इसकी सीट लांबई 687 mm है, इसका व्हीलबेस 1441 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है और इसका वजन 187 किलोग्राम है।
iii. कलर:-
CB350 में आपको 5 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं - रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट दुन ब्राउन, पर्ल इग्नूयस ब्लैक और मैट क्रस्ट मैटेलिक।
iv. लाइट:-
CB350 में आपको हेडलाइट, साइड लाइट और टेल लाइट में LED लाइट मिलती है।
2. Honda CB350 का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-
i. मीटर कंसोल:-
CB350 में आपको सेमी-डिजिटल मीटर मिलता है इसमें आपको इंजन चेक लाइट, ABS लाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट, इको लाइट, न्यूट्रल लाइट, हाई बीम लाइट, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर मिलता है, 0 से 160 km/h स्पीडो मीटर एनालोग में मिलता है, ओडोमीटर डिजिटल मिलता है, 2 ट्रिप मीटर मिलता है, साइड स्टैंड इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, लो बैटरी इंडिकेटर, एवरेज पर लीटर, टोटल किलोमीटर रेंज और टाइम देखने को मिलता है।
ii. फ़ीचर:-
CB350 में आपको डूअल चैनल ABS, रेयर में 130 सेक्शन का टायर, सेमी डिजिटल मीटर, LED हेडलाइट, साइड इंडिकेटर और टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, पास लाइट और इंजन किल स्विच, हज़ारद टर्न इंडिकेटर का फीचर मिलता है।
iii. इंजन:-
CB350 का इंजन 348.36 cc का है, और ये मैक्स टॉर्क 29.4 nm का 3000 rpm पे देता है, मैक्स पावर 20.7 BHP की 5500 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 1 निचे और 4 ऊपर), फ्यूल इंजेक्शन और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आता है।
iv. ब्रेक:-
CB350 में आपको सामने 310 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और ये डूअल चैनल ABS के साथ आते हैं और रेयर में 240 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और ये डूअल चैनल ABS के साथ आते हैं।
3. Honda CB350 का सस्पेंशन, टायर, व्हील,माइलेज:-
i. सस्पेंशन:-
CB350 में सामने टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में ट्विन एडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।
ii. टायर:-
CB350 के डीलक्स और डीलक्स प्रो वेरिएन्ट में आपको ट्यूबलेस टायर मिलता है और इसका टायर सेक्शन सामने 100/90 - 19 है और रेयर में 130/70 - 18 है।
iii. व्हील:-
CB350 में आपको एलाय व्हील मिलते हैं।
सामने आपको 19 इंच के एलाय व्हील मिलते है और रेयर में आपको 18 इंच के एलाय व्हील मिलते है।
iv. माइलेज:-
CB350 का माइलेज, हाईवे पर 40 से 45 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 30 से 35 kmpl का माइलेज मिलेगा।
देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।
अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर।
निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे, वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।
Post a Comment
कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।