Hero Glamour अभ नए फीचर्स के साथ साथ लॉन्च हुई।


Hero Glamour

Hero Glamour न्यू मॉडल 2024:-

Hero Glamour नए लुक और LED हेडलाइट और टेल लाइट और नए डिजिटल मीटर के साथ लॉन्च हुई है। आज हम आपको बताएंगे Hero Glamour के बारे में की इस बाइक में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और ये बाइक Honda Shine और SP 125 से अच्छी है के नहीं?

चलिए अब एक-एक कर आपक बताते हैं।


1. Hero Glamour की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-


i. कीमत:- 

a. एक्स-शोरूम कीमत-

Glamour के ड्रम वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.83,598/- रूपय है।

Glamour के डिस्क वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.87,598/- रूपय है।

ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 28 से 30 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।


b. ऑन-रोड कीमत-

Glamour के ड्रम वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.97,988 रुपये है। 

Glamour के डिस्क वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,02,384 रुपये है। 

ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 3 से 4 हज़ार का अंतर मिलेगा।

और अगर आप अपने शहर या गाँव की ऑन-रोड कीमत जानना चाहतें हैं, तो आप हमें कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं, हम आपको ऑन-रोड कीमत ज़रूर बताएंगे।


ii. डायमेंशन:- 

Glamour में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम डायमंड टाइप है, इसकी लंबाई 2042 mm है, इसके ड्रम वेरिएन्ट की चौड़ाई 720 mm है, इसके डिस्क वेरिएन्ट की चौड़ाई 742 mm है , इसकी हाइट 1090 mm है, इसकी सीट हाइट 790 mm है, इसका व्हीलबेस 1267 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है और इसके ड्रम वेरिएन्ट वजन 121 किलोग्राम है और इसके डिस्क वेरिएन्ट वजन 122 किलोग्राम है ।


iii. कलर:- 

Glamour में आपको 5 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं - स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक मैटेलिक सिल्वर और टेक्नो ब्लू ब्लैक ।


iv. लाइट:- 

Glamour में आपको हेडलाइट और टेल लाइट में LED लाइट मिलती है, साइड इंडिकेटर लाइट में आपको हैलोजन बल्ब मिलता है।


2. Hero Glamour का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-


i. मीटर कंसोल:- 

Glamour में आपको पूरा डिजिटल मीटर मिलता है इसमें रियल-टाइम माइलेज, कॉल और एसएमएस, इंजन चेक लाइट, साइड स्टैंड लाइट, न्यूट्रल लाइट, हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट, i3s लाइट, फ्यूल इंडिकेटर, टाइम, स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो-मीटर, ब्लूटूथ, सर्विस रिमाइंडर मिलता है।


ii. फ़ीचर:-

Glamour में आपको इंतिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम(IBD), डिजिटल मीटर, LED हेडलाइट और टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, पास लाइट और इंजन किल स्विच, हज़ारद टर्न इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट, i3s का फीचर मिलता है।


iii. इंजन:- 

Glamour का इंजन 124.7 cc का है, और ये मैक्स टॉर्क 10.4 nm का 6000 rpm पे देता है, मैक्स पावर 10.39 BHP की 7500 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 1 निचे और 4 ऊपर), फ्यूल इंजेक्शन, किक और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आता है।


iv. ब्रेक:- 

Glamour इसके ड्रम वेरिएन्ट में आपको सामने 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और ये इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम(IBS) के साथ आता है, ये ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।


3. Hero Glamour का सस्पेंशन, टायर, व्हील,माइलेज:-


i. सस्पेंशन:- 

Glamour में सामने टेलिस्कोपिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में ट्विन 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।


ii. टायर:- 

Glamour के ड्रम और डिस्क वेरिएन्ट में आपको ट्यूबलेस टायर मिलता है और इसका टायर सेक्शन सामने 80/100 - 18 है और रेयर में 100/80 - 18 है।


iii. व्हील:-

Glamour में आपको एलाय व्हील मिलते हैं।

सामने आपको 18 इंच के एलाय व्हील मिलते है और रेयर में भी आपको 18 इंच के एलाय व्हील मिलते है।


iv. माइलेज:- 

Glamour का माइलेज, हाईवे पर 55 से 60 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 45 से 50 kmpl का माइलेज मिलेगा।

देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।


अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर। 

निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे, वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।


अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Post a Comment

कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।

Previous Post Next Post