Honda की यह बाइक है Splendor से भी अच्छी लेकिन लोग इस बाइक के बारे में बहोत कम ही जानते है, जिहाँ ये है Honda CD110 Dream Deluxe.
Honda CD110 न्यू मॉडल:-
Honda CD110 Dream Deluxe एक अच्छी माइलेज वाली बाइक है, जिहाँ ये बाइक दिखने में और चलने में Honda Shine 100 से काफ़ी ज़्यादा अच्छी है, और यह बाइक Splendor से भी अच्छी है चलने में और माइलेज भी अच्छा है, चलिए हम आपको एक-एक कर इस Honda CD110 के बारे में बताते हैं, की ये बाइक कैसे दूसरी बाइक से अच्छी है।
1. Honda CD110 की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-
i. कीमत:-
a. एक्स-शोरूम कीमत-
Honda CD110 की एक्स-शोरूम कीमत रु.73,400/- रूपय है।
ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 12 से 14 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।
b. ऑन-रोड कीमत-
Honda CD110 की ऑन-रोड कीमत रु.85,984 रुपय है।
ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 2 से 3 हज़ार का अंतर मिलेगा।
ii. डायमेंशन:-
Honda CD110 में आपको 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम डाइमंड टाइप है, इसकी लंबाई 2044 mm है, इसकी चौड़ाई 736 mm है, इसकी हाइट 1076 mm है, इसकी सीट हाइट 790 mm है, इसका व्हीलबेस 1285 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm है और इसका वजन 112 किलोग्राम है।
iii. कलर:-
Honda CD110 में आपको 4 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं ब्लैक विथ रेड, ब्लैक विथ ब्लू, ब्लैक विथ ग्रे और ब्लैक विथ ग्रीन है
iv. लाइट:-
Honda CD110 में आपको हेडलाइट, टेल लाइट और साइड लाइट में हैलोजन बल्ब वाली लाइट मिलती है।
2. Honda CD110 का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-
i. मीटर कंसोल:-
Honda CD110 में आपको अनालॉग मीटर मिलता है और इसमें आपको इंजन चेक लाइट, न्यूट्रल लाइट, लो बीम - हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट,फ्यूल इंडिकेटर मिलता है, स्पीडो मीटर मिलता है, ओडोमीटर मिलता है।
ii. फ़ीचर:-
Honda CD110 में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, साइलेंट स्टार्ट, इंजन किल स्विच, कॉम्बि ब्रैकिंग सिस्टम का फीचर मिलता है।
iii. इंजन:-
Honda CD110 का इंजन 109. 51 cc का है।
और ये मैक्स टॉर्क 9.30 NM का 5500 rpm पे देता है और मैक्स पावर 8.67 BHP की 7500 rpm पर देता है।
सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 4 ऊपर), फ्यूल इंजेक्शन, किक और इलेक्ट्रिक(silent) स्टार्ट के साथ आता है।
iv. ब्रेक:-
Honda CD110 में आपको सामने और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है, और ये कॉम्बि ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आते हैं।
ये ब्रेकिंग सिटम ऐसे काम करता है जब आप अपना रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।
3. Honda CD110 का सस्पेंशन, टायर, माइलेज:-
i. सस्पेंशन:-
Honda CD110 में सामने टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।
ii. टायर:-
Honda CD110 में ट्यूबलेस टायर मिलता है और इसका टायर सेक्शन 80/100 - 18 है सामने और रेयर में, और ये 18 इंच के एलाय व्हील के साथ आते हैं।
iii. माइलेज:-
Honda CD110 में आपको हाईवे पर 60 से 65 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 50 से 55 kmpl का माइलेज मिलेगा।
देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।
अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर।
निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।
Post a Comment
कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।