Bajaj Pulsar 150 न्यू मॉडल आगई तबाही मचाने अभ Apache 160 और FZ की छुट्टी, Bajaj Pulsar 150 अभ नए फीचर्स और ग्राफ़िक्स के साथ लॉन्च है।
Bajaj Pulsar 150 न्यू मॉडल:-
Bajaj Pulsar 150 के दीवानो और राइडर्स के लिए ख़ुश खबर है, अभ Bajaj Pulsar 150 न्यू मॉडल और भी ज्यादा दमदार इंजन, डिजिटल मीटर, नए ग्राफ़िक्स और ब्लूटूथ के फीचर्स साथ लॉन्च हुई है।
और अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको Bajaj Pulsar 150 न्यू मॉडल के बारे में बताते हैं की ये बाइक आपके लिए कैसी रहेगी।
1. Bajaj Pulsar 150 की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-
i. कीमत:-
a. एक्स-शोरूम कीमत-
Pulsar 150 सिंगल डिस्क वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,10,419/- रूपय है।
Pulsar 150 सिंगल डिस्क - ब्लूटूथ वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,13,000/- रूपय है।
Pulsar 150 ट्विन डिस्क वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,15,418/- रूपय है।
Pulsar 150 ट्विन डिस्क - ब्लूटूथ वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.1,17,888/- रूपय है।
ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 19 से 22 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।
b. ऑन-रोड कीमत-
Pulsar 150 सिंगल डिस्क वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,30,495 रुपय है।
Pulsar 150 सिंगल डिस्क - ब्लूटूथ वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,33,443 रुपय है।
Pulsar 150 ट्विन डिस्क वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,35,989/- रूपय है।
Pulsar 150 ट्विन डिस्क - ब्लूटूथ वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,35,677/- रूपय है।
ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 4 से 6 हज़ार का अंतर मिलेगा।
ii. डायमेंशन:-
a. Pulsar 150 सिंगल डिस्क वेरिएन्ट में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम डबल क्रैडले टाइप है, इसकी लंबाई 2055 mm है, चौड़ाई 765 mm है, इसकी हाइट 1060 mm है, इसकी सीट हाइट 785 mm है, इसका व्हीलबेस 1320 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है और इसका वजन 148 किलोग्राम है।
b. Pulsar 150 ट्विन डिस्क वेरिएन्ट में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम डबल क्रैडले टाइप है, इसकी लंबाई 2035 mm है, चौड़ाई 750 mm है, इसकी हाइट 1115 mm है, इसकी सीट हाइट 785 mm है, इसका व्हीलबेस 1345 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है और इसका वजन 150 किलोग्राम है।
iii. कलर:-
a. Pulsar 150 के सिंगल डिस्क वेरिएन्ट में आपको 3 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं स्पार्कल ब्लैक-रेड, स्पार्कल ब्लैक-ब्लू और स्पार्कल ब्लैक-सिल्वर है।
b. Pulsar 150 के ट्विन डिस्क वेरिएन्ट में आपको 3 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं स्पार्कल ब्लैक-रेड, साफायर ब्लैक-ब्लू और स्पार्कल ब्लैक-सिल्वर है।
iv. लाइट:-
Pulsar 150 के दोनों ही वेरिएन्ट में आपको दो पायलट लैंप के साथ हैलोजन हेडलाइट मिलती है और टेल लाइट में LED लाइट मिलती है और साइड लाइट में हैलोजन बल्ब वाली लाइट मिलती है।
2. Bajaj Pulsar 150 का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-
i. मीटर कंसोल:-
Pulsar 150 में आपको डिजिटल मीटर मिलता है और ये रिवर्स मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले है, इसमें आपको इंजन चेक लाइट, ABS लाइट, न्यूट्रल लाइट, लो बीम - हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट,फ्यूल इंडिकेटर मिलता है, स्पीडो मीटर मिलता है, टैको मीटर मिलता है, ओडोमीटर मिलता है, 2 ट्रिप मीटर मिलता है, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, टाइम और ब्लूटूथ का फीचर कॉल एंड मैसेज देखने को मिलता है।
ii. फ़ीचर:-
Pulsar 150 में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन किल स्विच, सिंगल चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, रेयर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्सॉर्बर, गैस फिल्लेद विथ कैनिस्टर का फीचर मिलता है, और अगर आप इसका ट्विन डिस्क वेरिएन्ट लेंगे तो आपको रेयर में 120/80 - 17 सेक्शन का टायर मिलता है और स्प्लिट सीट मिलती है।
iii. इंजन:-
Pulsar 150 के दोनों ही वेरिएन्ट में आपको सेम इंजन मिलता है और ये इंजन 149. 50 cc का है।
और ये मैक्स टॉर्क 13.25 NM का 6500 rpm पे देता है और मैक्स पावर 14 PS की 8500 rpm पर देता है।
सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 1 निचे और 4 ऊपर), फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है।
और अगर आप इसका सिंगल डिस्क वेरिएन्ट लेंगे तो आपको किक और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आएगा।
और अगर आप इसका ट्विन डिस्क वेरिएन्ट लेंगे तो आपको सिर्फ इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आएगा।
iv. ब्रेक:-
a. Pulsar 150 के सिंगल डिस्क वेरिएन्ट में आपको सामने 260 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और ये सिंगल channel ABS के साथ आता हैं और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है।
b. Pulsar 150 के ट्विन डिस्क वेरिएन्ट में आपको सामने 280 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और ये सिंगल channel ABS के साथ आता हैं और रेयर में 230 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।
3. Bajaj Pulsar 150 का सस्पेंशन, टायर, माइलेज:-
i. सस्पेंशन:-
a. Pulsar 150 के सिंगल डिस्क वेरिएन्ट में सामने 31mm के टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्सॉर्बर, गैस फिल्लेद विथ कैनिस्टर मिलता है।
b. Pulsar 150 के ट्विन डिस्क वेरिएन्ट में सामने 37mm के टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्सॉर्बर, गैस फिल्लेद विथ कैनिस्टर मिलता है।
ii. टायर:-
Pulsar 150 में ट्यूबलेस टायर मिलता है।
a. Pulsar 150 के सिंगल डिस्क वेरिएन्ट का टायर सेक्शन सामने 80/100 - 17 का मिलता है और रेयर में 100/90 - 17 का मिलता है और ये 17 इंच के एलाय व्हील के साथ आते हैं।
b. Pulsar 150 के ट्विन डिस्क वेरिएन्ट का टायर सेक्शन सामने 90/90 - 17 का मिलता है और रेयर में 120/80 - 17 का मिलता है और ये 17 इंच के एलाय व्हील के साथ आते हैं।
iii. माइलेज:-
Pulsar 150 में आपको हाईवे पर 50 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 40 से 45 kmpl का माइलेज मिलेगा।
देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।
अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर।
निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।
Post a Comment
कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।