Bajaj Pulsar 125 न्यू मॉडल आगई तबाही मचाने अभ Raider और Xtreme 125R की छुट्टी, Bajaj Pulsar 125 अभ नए फीचर्स और ग्राफ़िक्स के साथ लॉन्च है।


Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 न्यू मॉडल:- 

Bajaj Pulsar के दीवानो और राइडर्स के लिए ख़ुश खबर है, अभ Bajaj Pulsar 125 न्यू मॉडल और भी ज्यादा दमदार इंजन, डिजिटल मीटर, नए ग्राफ़िक्स और ब्लूटूथ के फीचर्स साथ लॉन्च हुई है।

और अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको Bajaj Pulsar 125 के बारे में बताते हैं की ये बाइक आपके लिए कैसी रहेगी।


1. Bajaj Pulsar 125 की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-


i. कीमत:- 

a. एक्स-शोरूम कीमत-

Pulsar 125 नेओं वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.81,843/- रूपय है।

Pulsar 125 कार्बन एडिशन - सिंगल सीट (ब्लूटूथ) वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.92,883/- रूपय है।

Pulsar 125 कार्बन एडिशन - स्प्लिट सीट (ब्लूटूथ) वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.95,597/- रूपय है।

ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 16 से 18 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।


b. ऑन-रोड कीमत-

Pulsar 125 नेओं वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.97,010 रुपय है। 

Pulsar 125 कार्बन एडिशन - सिंगल सीट (ब्लूटूथ) वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,11,020/- रूपय है।

Pulsar 125 कार्बन एडिशन - स्प्लिट सीट (ब्लूटूथ) वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,11,176/- रूपय है।

ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 2 से 4 हज़ार का अंतर मिलेगा।

और अगर आप अपने शहर या गाँव की ऑन-रोड कीमत जानना चाहतें हैं तो आप हमें कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं, हम आपको ऑन-रोड कीमत ज़रूर बताएंगे।


ii. डायमेंशन:- 

a. Pulsar 125 सिंगल सीट वेरिएन्ट में आपको 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम सिंगल डाउन ट्यूब है, इसकी लंबाई 2055 mm है, चौड़ाई 755 mm है, इसकी हाइट 1060 mm है, इसकी सीट हाइट 790 mm है, इसका व्हीलबेस 1320 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है और इसका वजन 140 किलोग्राम है। 

b. Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएन्ट में आपको 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम सिंगल डाउन ट्यूब है, इसकी लंबाई 2042 mm है, चौड़ाई 755 mm है, इसकी हाइट 1060 mm है, इसकी सीट हाइट 790 mm है, इसका व्हीलबेस 1320 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है और इसका वजन 142 किलोग्राम है। 


iii. कलर:- 

a. Pulsar 125 नेओं वेरिएन्ट में आपको 4 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं ब्लैक-रेड, ब्लैक-ब्लू , ब्लैक-ग्रीन और ब्लैक-सिल्वर है।

b. Pulsar 125 कार्बन एडिशन वेरिएन्ट में आपको 2 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं रेड और ब्लू।


iv. लाइट:- 

Pulsar 125 के सबही वेरिएन्ट में आपको दो पायलट लैंप के साथ हैलोजन हेडलाइट मिलती है और टेल लाइट में LED लाइट मिलती है और साइड लाइट में हैलोजन बल्ब वाली लाइट मिलती है।



2. Bajaj Pulsar 125 का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-


i. मीटर कंसोल:- 

a. Pulsar 125 के नेओं एडिशन वेरिएन्ट में आपको सेमी-डिजिटल मीटर मिलता है, इसमें आपको इंजन चेक लाइट, न्यूट्रल लाइट, हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट, RPM लिमिट लाइट, टैको मीटर ऐंलॉग में मिलता है, स्पीडो मीटर डिजिटल मिलता है, ओडोमीटर डिजिटल मिलता है, 2 ट्रिप मीटर मिलता है, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, टाइम, डिस्टेंक्से टू एम्प्टी, रियल टाइम माइलेज(IFE or AFE) देखने को मिलता है।

b. Pulsar 125 कार्बन एडिशन वेरिएन्ट में आपको फुल डिजिटल मीटर मिलता है और ये रिवर्स मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले है, इसमें आपको इंजन चेक लाइट, न्यूट्रल लाइट, हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट,फ्यूल इंडिकेटर मिलता है, स्पीडो मीटर मिलता है, टैको मीटर मिलता है, ओडोमीटर मिलता है, 2 ट्रिप मीटर मिलता है, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, टाइम और ब्लूटूथ का फीचर कॉल एंड मैसेज, नेवीगेशन देखने को मिलता है।


ii. फ़ीचर:-

a. Pulsar 125 के निओं वेरिएन्ट में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन किल स्विच, सेमी - डिजिटल मीटर, कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम, रेयर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्सॉर्बर, रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंक्से टू एम्प्टी का फीचर मिलता है।

b. Pulsar 125 के कार्बन एडिशन वेरिएन्ट में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन किल स्विच, फुल डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, रेयर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्सॉर्बर, रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंक्से टू एम्प्टी, कॉल एंड मैसेज का फीचर मिलता है।


iii. इंजन:- 

Pulsar 125 के सबही वेरिएन्ट में आपको सेम इंजन मिलता है और ये इंजन 124.4 cc का है।

और ये मैक्स टॉर्क 10.8 NM का 6500 rpm पे देता है और मैक्स पावर 11.64 BHP की 8500 rpm पर देता है।

सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 1 निचे और 4 ऊपर), फ्यूल इंजेक्शन, किक और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आता है।


iv. ब्रेक:- 

Pulsar 125 के सबही वेरिएन्ट में आपको सामने 240 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है, और ये कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। 

कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप अपना रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।



3. Bajaj Pulsar 125 का सस्पेंशन, टायर, व्हील, माइलेज:-


i. सस्पेंशन:- 

Pulsar 125 के सबही वेरिएन्ट में सामने टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।


ii. टायर:- 

Pulsar 125 में ट्यूबलेस टायर मिलता, और इसका टायर सेक्शन सामने 80/100 - 17 का मिलता है और रेयर में 100/90 - 17 का मिलता है।


iii. व्हील:-

Pulsar 125 के सबही वेरिएन्ट में आपको एलाय व्हील मिलते है,

सामने आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते है और रेयर में भी आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते हैं।


iv. माइलेज:- 

Bajaj Pulsar 125 में आपको हाईवे पर 50 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 40 से 45 kmpl का माइलेज मिलेगा।

देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।


अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर। 

निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।


अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Post a Comment

कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।

Previous Post Next Post