Splendor और HF Deluxe सेभी ज्यादा माइलेज है और ज्यादा दमदार है ये बाइक, जिहाँ ये है Bajaj CT 110X और इस बाइक के बारे में अभी बहोत कम लोगों कोही शायद पता है।
Bajaj CT 110X न्यू मॉडल:-
Bajaj CT 110X के बारे में शायद बहोत से लोगों को पता है और कुछ लोगों को नहीं पता है, तो आज हम आपको बताएंगे की ये बाइक Splendor और HF deluxe से क्यूं अच्छी है और ऐसा क्या खास है Bajaj CT 110X में।
1. CT 110X की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-
i. कीमत:-
a. एक्स-शोरूम कीमत-
CT 110X की एक्स-शोरूम कीमत रु.70,176/- रूपय है।
ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 12 से 15 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।
b. ऑन-रोड कीमत-
CT 110X की ऑन-रोड कीमत रु.85,311 रुपये है।
ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 2 से 4 हज़ार का अंतर मिलेगा।
ii. डायमेंशन:-
CT 110X में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम स्क्वायर ट्यूब, सिंगल डाउन ट्यूब विथ लोवर क्रैडल है, इसकी लंबाई 1998 mm है, चौड़ाई 753 mm है, इसकी हाइट 1098 mm है, इसकी सीट हाइट 810 mm है, इसका व्हीलबेस 1285 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है और इसका वजन 127 किलोग्राम है।
iii. कलर:-
CT 110X में आपको 3 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं - इबोनी ब्लैक रेड, इबोनी ब्लैक ब्लू और मैट वाइल्ड ग्रीन।
iv. लाइट:-
CT 110X में आपको हेडलाइट में LED DRL के साथ हेडलाइट, साइड लाइट और टेल लाइट में हैलोजन बल्ब वाली लाइट मिलती है।
2. CT 110X का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-
i. मीटर कंसोल:-
CT 110X में आपको एनालॉग मीटर मिलता है इसमें आपको इंजन चेक लाइट, न्यूट्रल लाइ, हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट, फ्यूल इंडिकेटर मिलता है, 0 से 120 km/h स्पीडो मीटर मिलता है और ओडो मीटर मिलता है।
ii. फ़ीचर:-
CT 110X में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, पास लाइट, रबर टैंक पड़, हेडलैंप वाइजर, राइट साइड कैर्रिएर और इंजन गार्ड प्लेट का फीचर मिलता है।
iii. इंजन:-
CT 110X का इंजन 115.45 cc का है, और ये मैक्स टॉर्क 9.81 nm का 5000 rpm पे देता है, मैक्स पावर 8.48 BHP की 7000 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 4 निचे ), इलेक्ट्रिक कारबूरेटर, किक और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आता है।
iv. ब्रेक:-
CT 110X में आपको सामने 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और रेयर में 110 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है, और ये कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं।
कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप अपना रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।
3. CT 110X का सस्पेंशन, टायर, व्हील, माइलेज:-
i. सस्पेंशन:-
CT 110X में सामने टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल स्प्रिंग इन स्प्रिंग(SNS) हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।
ii. टायर:-
CT 110X में आपको ट्यूब वाले टायर मिलते है और इसका टायर सेक्शन सामने 2.75 - 17 है और रेयर में 3.00 - 17 है।
iii. व्हील:-
CT 110X में आपको एलाय व्हील मिलते है,
सामने आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते और रेयर में भी आपको 17 इंच के एलाय मिलते हैं।
iv. माइलेज:-
CT 110X का माइलेज, हाईवे पर 60 से 65 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 50 से 55 kmpl का माइलेज मिलेगा।
देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।
देखिए अभ बात करते हैं के Bajaj CT 110X को क्यों लेना चाहिए?
देखिए अगर आप डिलीवरी का काम करते हैं या फिर आपको कोई भारी सामान लेके जाने होता है अपनी बाइक पे जैसे दूध की केतली या फिर भाजी या फिर राशन का सामान और आपको अच्छी माइलेज वाली और मजबूत बाइक चाहिए, तो Bajaj CT 110X में आपको ये सब कुछ मिलता है, और इस बाइक में अलग से कोई साइड कैर्रिएर लगवाने की जरुरत नहीं है, इसमें आपको दोनों साइड में कैर्रिएर भी कंपनी के तरफ से लगा हुआ मिलता है, जिस्से आपको सामान लेजाने में कोई दिक्कत नहीं होंगी और इस बाइक का माइलेज भी काफ़ी अच्छा है।
अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर।
निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।
Post a Comment
कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।