Splendor की कीमत में मिल रही है 125cc बाइक, जिहाँ SP 125, Shine, Super Splendor और Glamour जैसी 125cc वाली बाइक आपको स्प्लेंदपर की कीमत में मिल रही है।
Bajaj CT 125X न्यू मॉडल:-
जिहाँ Splendor की कीमत में आपको Bajaj CT 125X मिल रही है, और अगर आप 100cc की बाइक लेनी की सोच रहे हैं या आपको 100cc की कीमत में थोड़ा पावर और पिकअप वाली बाइक चाहिए और आपके पास पैसे 100cc बाइक के है, तो हम आपको बताना चाहतें की Bajaj CT 125X एक मात्र ऐसी बाइक है जो आपको 100cc की कीमत में 125cc वाली बाइक मिल रही है।
चलिए अभ आपको बताते हैं Bajaj CT 125X के बारेमें की इस बाइक में आपको क्या-क्या मिल रहा है।
1. CT 125X की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-
i. कीमत:-
a. एक्स-शोरूम कीमत-
CT 125X के ड्रम वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.74,016/- रूपय है।
CT 125X के डिस्क वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.77,216/- रूपय है।
ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 13 से 16 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।
b. ऑन-रोड कीमत-
CT 125X के ड्रम वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.90,201 रुपये है।
CT 125X के डिस्क वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.93,718 रुपये है।
ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 2 से 4 हज़ार का अंतर मिलेगा।
और अगर आप अपने शहर या गाँव की ऑन-रोड कीमत जानना चाहतें हैं तो आप हमें कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं, हम आपको ऑन-रोड कीमत ज़रूर बताएंगे।
ii. डायमेंशन:-
CT 125X में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और इस बाइक का फ्रेम स्क्वायर ट्यूब, सेमी डबल क्रैडल है, इसकी लंबाई 2000 mm है, चौड़ाई 810 mm है, इसकी हाइट 1102 mm है, इसकी सीट हाइट 810 mm है, इसका व्हीलबेस 1285 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है और इसके ड्रम वेरिएन्ट का वजन 130 किलोग्राम है और इसके डिस्क वेरिएन्ट का वजन 131.5 किलोग्राम है।
iii. कलर:-
CT 125X के दोनों ही वेरिएन्ट में आपको 3 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं इबोनी ब्लैक विथ रेड, इबोनी ब्लैक विथ ब्लू और इबोनी ब्लैक विथ ग्रीन।
iv. लाइट:-
CT 125X में आपको LED DRL के साथ हेडलाइट, साइड लाइट और टेल लाइट में हैलोजन बल्ब वाली लाइट मिलती है।
2. CT 125X का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-
i. मीटर कंसोल:-
CT 125X में आपको एनालॉग मीटर मिलता है इसमें आपको इंजन चेक लाइट, न्यूट्रल लाइ, हाई बीम लाइट, साइड इंडिकेटर लाइट, फ्यूल इंडिकेटर मिलता है, 0 से 120 km/h स्पीडो मीटर मिलता है, ओडो मीटर मिलता है।
ii. फ़ीचर:-
CT 110X में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पास लाइट, रबर टैंक पड़, हेडलैंप वाइजर, राइट साइड कैर्रिएर और इंजन गार्ड प्लेट मिलता है।
iii. इंजन:-
CT 125X का इंजन 124 cc का है, और ये मैक्स टॉर्क 11 nm का 5500 rpm पे देता है, मैक्स पावर 10.7 BHP की 8000 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 5 निचे ), इलेक्ट्रिक कारबूरेटर, किक और इलेक्ट्रिक(self) स्टार्ट के साथ आता है।
iv. ब्रेक:-
a. CT 125X के ड्रम वेरिएन्ट में आपको सामने 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और रेयर में भी 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है, और ये कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं।
कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप अपना रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।
b. CT 125X के डिस्क वेरिएन्ट में आपको सामने 240 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है, और ये भी कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं।
3.CT 125X का सस्पेंशन, टायर, व्हील, माइलेज:-
i. सस्पेंशन:-
CT 125X में सामने आपको टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल स्प्रिंग इन स्प्रिंग(SNS) हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।
ii. टायर:-
CT 125X के दोनों ही वेरिएन्ट में आपको ट्यूबलेस वाले टायर मिलते है और इसका टायर सेक्शन सामने 80/100 - 17 है और रेयर में 100/90 - 17 है।
iii. व्हील:-
CT 125X के दोनों ही वेरिएन्ट में आपको एलाय व्हील मिलते है,
सामने आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते है और रेयर में भी आपको 17 इंच के एलाय व्हील मिलते हैं।
iv. माइलेज:-
CT 125X का माइलेज, हाईवे पर 60 से 65 kmpl का माइलेज मिलेगा और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 50 से 55 kmpl का माइलेज मिलेगा।
देखिए माइलेज आपके बाइक चलाने और आप बाइक को कैसे मेन्टेन रखते हैं इस पर निर्भर करता है।
अभ बात करते हैं की ये बाइक क्यों लेनी चाहिए?
देखिए 100cc की कीमत में 125cc की बाइक मिल रही है और वो भी "कारबूरेटर वाली" तो अभ कोई दुसरी बाइक क्यूं ले? देखिए Honda SP 125, Shine, Hero Super Splendor और Glamour ये सभी बाइक की कीमत Bajaj CT 125X से 10 से 15 हज़ार ज्यादा है, तो कीमत में Bajaj CT 125X इन सभी बाइको से आगे निकल जाती है और माइलेज में भी अच्छी है।
अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर।
निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।
Post a Comment
कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।