TVS Raider एक ऐसी बाइक जो स्पोर्टी लुक और शानदार माइलेज के साथ आती है, TVS Raider 125cc बाइक  जो युवाओं के बिच काफ़ी पसंद करी जारहीं है, टीवीएस कंपनी ने 125 सीसी में Raider बाइक को लॉन्च किया वो भी बहतरीन माइलेज, फीचर, स्पोर्टी लुक और काफ़ी नईए चीजन जो आपको शायद एक 200 या 250cc की स्पोर्ट्स बाइक में देखने को मिलते हैं। चलिए एक-एक कर TVS Raider के बारे में आपको बताते हैं।

TVS Raider Price | टीवीएस रेडर 125 कीमत


TVS Raider Price | टीवीएस रेडर 125 कीमत  


1. TVS Raider की कीमत:- 

i. TVS Raider की एक्स शोरूम प्राइस:

टीवीएस रेडर के सिंगल सीट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 95,209/- रुपय है। 

टीवीएस रेडर के स्प्लिट सीट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 97,019/- रुपय है। 

टीवीएस रेडर के सुपर स्क्वाड एडिशन वेरिएंट की एक्स शूरूम कीमत 1,00,119/- रूपय है। 

टीवीएस रेडर स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,03,570/- रुपए है।

ये तो है एक्स-शोरूम कीमत अब बात करें ऑन-रोड कीमत की तो आपको 15 से 17 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इंन्शुरन्स, एक्सेसरीज वगेरा का.

चलिए आपको बताते हैं टीवीएस रेडर ऑन रोड आपको कितने की मिलेगी।


ii. TVS Raider की ऑन-रोड प्राइस:

टीवीएस रेडर के सिंगल सीट वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1,11,924/- रुपये है। 

टीवीएस रेडर के स्प्लिट सीट वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1,13,903/- रुपये है। 

टीवीएस रेडर के सुपर स्क्वाड एडिशन वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1,17,310/- रुपय है।

टीवीएस रेडर स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,21,103/- रुपय है। 

ये तो दिल्ली की कीमत है, आप अपने शहर में पता करें आपको 2 से 4 हजार का और अंतर मिलेगा।


Smartxonnect

2. TVS Raider का डायमेंशन :- 

TVS Raider का फ्यूल टैंक 10 लीटर का है, इस बाइक की लंबाई 2070mm है, चौड़ाई 785mm है, ऊंचाई 1028mm है, सीट की ऊंचाई 780mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है, व्हीलबेस 1326mm है, वजन 123 किलो ग्राम है और इस्का चेसिस टाइप सिंगल क्रैडल ट्यूबलर फ्रेम है।



3. TVS Raider के कलर:- 

TVS Raider Single seat, Split seat वेरिएंट में आपको टोटल 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं और उनके नाम हैं, ब्लेजिंग ब्लू, फोर्ज़ा ब्लू, फायरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड, विक्ड ब्लैक।

और TVS Raider Super Squad Edition(SSE) वेरिएंट में 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं और वो ये हैं ब्लैक पैंथर, आयरन मैन।

ब्लैक पैंथर ब्लैक कलर में ग्राफिक के साथ आता है और आयरन मैन रेड कलर में ग्राफिक के साथ आता है।

और TVS Raider SmartXonnect वेरिएंट में 3 कलर मिलते हैं और उनके नाम ये हैं, फोर्ज़ा ब्लू, फ़ियरी येलो, विक्ड ब्लैक।



4. TVS Raider की लाइट:- 

TVS Raider में आपको आगे हेडलाइट में एलईडी डीआरएल के साथ पूरी एलईडी लाइट मिलती है, और टेल लाइट में भी एलईडी लाइट मिलती है, और साइड लाइट में आपको हैलोजन ऑरेंज बल्ब मिलता है।



5. TVS Raider का मीटर कंसोल:- 

i. TVS Raider Super Squad Edition(SSE), Single seat, Split seat वेरिएंट का मीटर -

TVS Raider Super Squad Edition(SSE), Single seat, Split seat वेरिएंट में आपको फुल डिजिटल मीटर मिलता है और इस मीटर में आपको एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, इसमें आपको न्यूट्रल लाइट, लो बीम - हाई बीम इंडिकेटर, साइड लाइट इंडिकेटर, इको और पावर मोड इंडिकेटर, टैकोमीटर (RPM), स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, 2 ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, टाइम इंडिकेटर, एवरेज इंडिकेटर, टोटल किलोमीटर रेंज इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन चेक लाइट, मालफंक्शन इंडिकेटर, किलो मीटर इंडिकेटर, टॉप स्पीड रिकॉर्ड इंडिकेटर मिलता है।


ii. TVS Raider SmartXonnect वेरिएंट का मीटर -

TVS Raider SmartXonnect वेरिएंट में आपको फुल डिजिटल मीटर मिलता है और इस मीटर में आपको टीएफटी डिस्प्ले मिलता है, इसमें आपको कॉल और एसएमएस इंडिकेटर, म्यूजिक इंडिकेटर, मौसम अपडेट इंडिकेटर, स्पोर्ट्स अपडेट इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है, इकॉनमी इंडिकेटर, इको और पावर मोड सूचक, तटस्थ प्रकाश, कम बीम - उच्च बीम सूचक, साइड लाइट सूचक, टैकोमीटर (आरपीएम), स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, 2 ट्रिप मीटर, ईंधन इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, टाइम इंडिकेटर, एवरेज इंडिकेटर, कुल किलोमीटर रेंज इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन चेक लाइट, मालफंक्शन इंडिकेटर, किलोमीटर मीटर इंडिकेटर, वॉयस कमांड इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड रिकॉर्ड इंडिकेटर मिलता है।



6. TVS Raider के फीचर्स:-

i. TVS Raider Super Squad Edition(SSE), Single seat, Split seat वेरिएंट के फीचर्स:-

TVS Raider में आपको इको और पावर मोड का फीचर मिलता है अगर आप इसे इको मोड मे चलाएंगे तो अच्छा माइलेज मिलेगा और अगर आप इसे पावर मोड में चलाएंगे तो आपको ज्यादा पिकअप और अच्छा परफॉर्मेंस मिलेगा।

इसमें आपको साइलेंट स्टार्ट आईएसजी मिलता है ये बाइक को बिना सेल्फ की आवाज के साइलेंट स्टार्ट करता है।

और इसमें आपको इंटेलिजेंट ऑटो स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी मिलती है ये फीचर ऐसे काम करता है अगर आप ट्रैफिक में खड़े हैं और आप बाइक बंद करना भूल गए तो ये फीचर 5 सेकेंड बाद बाइक बंद कर देगा, फिर क्लच दबाएंगे तो बाइक स्टार्ट हो जाएगी।

इसमें आपका साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ सेंसर मिलता है, ये बाइक का स्टैंड लगे रहने पर बाइक को चालू होने नहीं देता है, आप पुरानी किसी भी बाइक में साइड स्टैंड उठाना भूल गए और बाइक कुछ दूर चलाने के बाद आप बाइक से गिर जाते थे या कोई और बड़ा हादसा हो जाता था, ये फीचर काफी अच्छा है और इस वजह से साइड स्टैंड उठाने के बाद भी आपकी बाइक चालू होगी।

इसमें आपको अंडर सीट स्टोरेज मिलता है जो किसी भी बाइक के स्टोरेज से अच्छा है इसमें आप अपना फोन, पर्स या कोई छोटा डॉक्यूमेंट रख सकते हैं।

इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है, आप आपने फोन को चार्ज कर सकते है।


ii. TVS Raider SmartXonnect वेरिएंट के फीचर्स:- 

ऊपर बताए गए सभी फीचर्स जो Super Squad Edition(SSE), Single seat, Split seat वेरिएंट में मिलते हैं वो सभी फीचर्स आपको SmartXonnect वेरिएंट में भी मिलते हैं।

इसके अलावा इसमें आपको टीवीएस कनेक्ट ऐप का फीचर मिलता है, इस ऐप से कनेक्ट करना के बाद आपको, कॉल और एसएमएस का नोटिफिकेशन मिलता है, टर्न बाई टर्न नेविगेशन देखने को मिलता है, मौसम अपडेट मिलता है, स्पोर्ट्स अपडेट मिलता है, वॉयस कमांड का फीचर मिलता है, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए बाएं हैंडलबार पर वॉयस कमांड का बटन है, आप इस बटन को दबाकर वॉयस कमांड का फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप किसी को कॉल करना चाहते हैं या किसी लोकेशन पर जाना है तो आप इस बटन को दबा के जो भी बोलोगे वो आपके टीएफटी मीटर डिस्प्ले पर दिखेगा।

इसमें आपको लास्ट पार्क की गई लोकेशन, राइड रिपोर्ट और टोटल 99 फीचर्स मिलते हैं टीवीएस रेडर स्मार्टएक्सोनेक्ट।

इसमें आपके दाएं हैंडलबार पर मेनू का बटन दिया गया है, इस बटन से आप टाइम सेट कर सकते हैं, ट्रिप मीटर चेंज कर सकते हैं और, रियल-टाइम माइलेज भी देख सकते हैं।



7. TVS Raider का इंजन:- 

TVS Raider का इंजन टीवीएस इंटेलीगो टेक्नोलॉजी के साथ आता है ये इंजन 124.8cc का है, और ये अधिकतम पावर 11.38 ps की 7500 rpm पर देता है, अधिकतम टॉर्क 11.2 nm का 6000 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, एडवांस 3 वाल्व, एयर और ऑयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स (गियर पैटर्न 1 निचे फ़िर न्यूट्रल और बाकी 4 गियर ऊपर), साइलेंट स्टार्ट, इंटेलिजेंट ऑटो स्टार्ट-स्टॉप तकनीक, इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वो भी 15 % ज्यादा माइलेज और स्मूथ इंजन परफॉर्मेंस के साथ आता है।



8. TVS Raider का सस्पेंशन:- 

TVS Raider में आपको सामने टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलता है और रेयर में 5 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है, देखिये 125cc की बाइक मे मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिल रहा है ये काफ़ी अच्ची बात है, नहीं तो मोनोशॉक एब्जॉर्बर आपको 150 या 200cc की बाइक मे देखने को मिलता है।



9. TVS Raider का ब्रेक:- 

TVS Raider के सभी वेरिएंट्स में आपको सामने 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और रेयर में 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और ये सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है ये ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।



10. TVS Raider का टायर:- 

TVS Raider में आपको ट्यूबलेस टायर मिलता है। 

बात करें टायर प्रोफ़ाइल की तो सामने 80/100 - 17 सेक्शन का टायर मिलता है और रेयर में 100/90 - 17 सेक्शन का टायर मिलता है और ये 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आते हैं।



11. TVS Raider का वेरिएंट:- 

TVS Raider में 4 वेरिएंट मिलते हैं :

a. TVS Raider सिंगल सीट वैरिएंट।

b. TVS Raider स्प्लिट सीट वैरिएंट।

c. TVS Raider सुपर स्क्वाड एडिशन वैरिएंट।

d. TVS Raider स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीएफटी डिस्प्ले मीटर कंसोल के साथ आता है।



12. TVS Raider का माइलेज:- 

TVS Raider को आप अगर इको मोड में चलाएंगे तो ये आपको 55 से 60 km की माइलेज देगी और अगर आप इसे पावर मोड में चलाएंगे तो ये आपको 54 से 58 km की माइलेज देगी।

डोनो ही मोड में आपको अच्छा माइलेज मिलेगा बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा।



अब बात करते हैं TVS Raider को क्यों लेना चाहिए? और किन लोगों को ये बाइक लेनी चाहिए?

देखिए TVS Raider को कंपनी ने एक स्पोर्टी लुक के साथ एक अच्छी माइलेज वाली बाइक बनाई है, और ये खास युवाओं को ध्यान में रख कर बनाई गयी है, और युवाओं को एक ऐसी बाइक चाहिए जो दिखने मे कम्यूटर बाइक से अलग हो, या दिखने मे स्पोर्टी हो और अच्छा माइलेज भी दे, तो टीवीएस कंपनी ने इन्ही सारी चीजों को ध्यान में रखकर रेडर बाइक बनाई है, आपको देखने पर ये बाइक 150cc की लगेगी लेकिन ये 125cc की एक अच्छी माइलेज वाली बाइक है।

अगर आप एक युवा हैं और स्पोर्टी लुक और अच्छी माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो TVS Raider आपके लिए बेस्ट बाइक रहेगी।



अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर। 

निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है।


अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Post a Comment

कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।

Previous Post Next Post