TVS Raider को धूल चटाने आगई हीरो की नई बाइक Hero Xtreme 125R, हीरो कंपनी ने 125cc सेगमेंट में Hero Xtreme 125R को लॉन्च किया है, ये बाइक हीरो कंपनी की पहली 125cc में स्पोर्ट्स बाइक है।


Hero Xtreme 125R


Hero Xtreme 125R Price:-

Hero Xtreme 125R जब से लॉन्च हुई है लोग इस बाइक के दीवाने होगए है, जिहाँ Hero Xtreme 125R काफ़ी प्रीमियम स्पोर्टी लुक्स के साथ आती है और ये 125cc की बाइक है देखने में ये 150 य 200cc की लगती है, चलिए एक-एक कर आपको Hero Xtreme 125R के बारे बताते हैं।



1.Hero Xtreme 125R की कीमत, डायमेंशन, कलर, लाइट:-


i. कीमत:- 

a. एक्स- शोरूम कीमत-

हीरो एक्सट्रीम 125R IBS वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.95,000/- रूपय है।

हीरो एक्सट्रीम 125R ABS वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत रु.99,500/- रूपय है। 

ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 13 से 16 हजार और मान के चलिए आरटीओ, इन्शुरन्स , एक्सेसरीज वगेरा का।


b. ऑन-रोड कीमत-

हीरो एक्सट्रीम 125R IBS वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,11,455 रुपये है। 

हीरो एक्सट्रीम 125R ABS वेरिएन्ट की ऑन-रोड कीमत रु.1,16,433 रुपये है। 

ये तो दिल्ली की कीमत है आप अपने शहर में पता करें आपको शायद 2 से 4 हज़ार का अंतर मिलेगा।


ii. डायमेंशन:- 

हीरो एक्सट्रीम 125R के दोनों ही वेरिएन्ट IBS और ABS में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, और हीरो एक्सट्रीम 125R की लंबाई 2009mm है, चौड़ाई 793mm है, इसकी ऊंचाई 1051 mm है, इसका व्हीलबेस 1319mm है,  इसकी seat हाइट 794 mm है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है और इसका वजन 136 किलोग्राम है। 


iii. कलर:- 

हीरो एक्सट्रीम 125R IBS और ABS वेरिएन्ट में आपको 3 कलर मिलते हैं और उनके नाम हैं फायर स्ट्रांम रेड , कोबल्ट ब्लू , स्टालियन ब्लैक।


iv. लाइट:- 

हीरो एक्सट्रीम 125R IBS और ABS दोनों ही वेरिएन्ट में आपको LED DRL ke sath LED हेडलाइट मिलती है और साइड लाइट, टेल लाइट में भी LED लाइट मिलती है।




2. Hero Xtreme 125R का मीटर कंसोल, फीचर, इंजन, ब्रेक:-


i. मीटर कंसोल:- 

हीरो एक्सट्रीम 125R IBS और ABS दोनों ही वेरिएन्ट में आपको पूरा डिजिटल मीटर मिलता है इसमें आपको इंजन चेक लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, न्यूट्रल लाइट, लो बीम - हाई बीम लाइट, साइड लाइट इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, स्पीडो मीटर, ओडोमीटर, टैको मीटर , 2 ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, टाइम, सर्विस रिमाइंडर, i3s इंडिकेटर, कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, एसऍमएस अलर्ट, ब्लूटूथ इन्दोकेटर, ABS और IBS इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर मिलता है।


ii. फ़ीचर:-

हीरो एक्सट्रीम 125R IBS और ABS दोनों ही वेरिएन्ट में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, बैंक एंजल सेंसर, ऑक्सीजन सेंसर, इंजन टेम्परेचर सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हज़ारद टर्न इंडिकेटर और i3s का फीचर मिलता है।


iii. इंजन:- 

हीरो एक्सट्रीम 125R का इंजन 124.7 cc का है, और मैक्स टॉर्क 10.5 nm का 6500 rpm देता है, मैक्स पावर 11.4 BHP की 8250 rpm पर देता है, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स(गियर पैटर्न 1 निचे और 4 ऊपर), और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है।


iv. ब्रेक:- 

a. हीरो एक्सट्रीम 125R के IBS वेरिएन्ट में आपको सामने 240 mm ki डिस्क ब्रेक मिलता है और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और ये इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है ये ब्रेकिंग सिस्टम ऐसा काम करता है जब आप रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।


b. हीरो एक्सट्रीम 125R के ABS वेरिएन्ट में आपको सामने 240 mm ki डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS मिलता है और रेयर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और ये भी इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।



3. Hero Xtreme 125R का सस्पेंशन, टायर, माइलेज:-


i. सस्पेंशन:- 

हीरो एक्सट्रीम 125R में सामने टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है और रेयर में एडजस्टेबल हाइड्रोलिक मोनो शॉक अब्सॉर्बर मिलता है।


ii. टायर:- 

हीरो पैशन प्लस में आपको ट्यूबलेस टायर मिलता है, और इसका टायर सेक्शन सामने 90/90 - 17 है और रेयर में 120/80 - 17 है और ये 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आते हैं।


iii. माइलेज:- 

हीरो एक्सट्रीम 125R का माइलेज, हाईवे पर 65 प्लस है और शहर या ट्रैफिक वाली जगह में 50 प्लस है।



अभ बात करें ये बाइक क्यों लेनी चाहिए?

देखिए सभ से पहली बात इसमें आपको single channel ABS ब्रेक मिल रहा है 125cc में ये एक बहुत अच्छी बात है और इसका माइलेज भी अच्छा है दिखने में स्पोर्टी है और काफ़ी अच्छे अच्छे फीचर्स भी है। देखिए आज कल युवाओं को एक ऐसी बाइक चाहिए जो स्पोर्टी हो और माइलेज भी अच्छी हो, तो हीरो एक्सट्रीम 125R आपके लिए बेस्ट बाइक है।



अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर। 

निचे दिए गए शेयर बटन के प्लस पे आप क्लिक करे आपको सारे ऑप्शन मिल जाएँगे वहा से आप जिस भी सोशल मीडिया पे चाहें ये सभी जानकारी कर सकते है।


अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Post a Comment

कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।

Previous Post Next Post