हीरो एचएफ डीलक्स प्राइस 2024 में क्या है और हीरो एचएफ डीलक्स सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है हीरो स्प्लेंडर प्लस के बाद, यानि भारत में एचएफ डीलक्स लोगों की दूसरी पसंद है स्प्लेंडर प्लस के बाद। एचएफ डीलक्स की ऐसी क्या खासियत है, कि लोगों की दूसरी पसंद है। सबसे पहली वजह है एचएफ डीलक्स की कीमत, जीहां इस बाइक की कीमत हीरो स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्लस से कम है, या यह कहना गलत नहीं होगा कि यह हीरो की सबसे किफायती या सस्ती बाइक है। चलिए और अच्छे से समझते है की हीरो एचएफ डीलक्स लोगों की दूसरी पसंद क्यूँ है।

 

Hero HF Deluxe price 2024 | हीरो एचएफ डीलक्स प्राइस 2024



Hero HF Deluxe price 2024 | हीरो एचएफ डीलक्स प्राइस 2024

 

1. हीरो एचएफ डीलक्स प्राइस 2024:-

a.  एचएफ डीलक्स की कीमत हीरो स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्लस से कम है, जिहां जिन लोगों का बजट कम है और लेना चाहतें है हीरो की बाइक, तो आपके लिए एचएफ डीलक्स सही बाइक है।

b. Hero HF Deluxe price 2024 | हीरो एचएफ डीलक्स प्राइस 2024 में क्या है और अब ये बइक कितने में आति है, देखिये 2020 में या 2022-2023 मे इसकी कीमत कम थि 2024 के मुकाबले, अब आपको बताते है हीरो एचएफ डीलक्स BS6 के टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में Rs.69,018/- है, ऑन रोड कीमत की बात करें तो 10 से 12 हज़ार और मान के चलिए टैक्स , इन्शुरन्स , RTO, और एक्सेसरीज वगेरा का, मतलब ये बाइक आपको ऑन रोड लगभक Rs.80,000/- से  Rs.82,000/- तक मिल सकती है, ये तो दिल्ली की कीमत है, आप अपने शहर में पता करे शायद आपको 2 से 4 हज़ार का अंतर मिले।

 

2. डाइमेंशन:-

i. हिरो एचएफ डीलक्स दिखने में स्प्लेंडर प्लस से अच्छी दिखती है, स्प्लेंडर प्लस भी अपनी जगह अच्छी है, लेकिन जब आप स्प्लेंडर प्लस से एचएफ डीलक्स की तुलना करेंगे तो स्प्लेंडर प्लस थोड़ा दुबली-पतली लगती है और वही आप एचएफ डीलक्स को देखेंग तो आपको भारी और मजबूत लगती है।

 ii. हीरो एचएफ डीलक्स BS6 नए ग्राफ़िक डिज़ाइन के साथ आती है, और इसमें आपको 9 कलर मिलते है, और उनके नाम ये है - स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, टेक्नो ब्लू , ग्रे ग्रीन , कैंडी ब्लेज़िंग रेड , ग्रे ब्लैक , ब्लैक पर्पल , नेक्सस ब्लू , गोल्ड ब्लैक , कैनवास ब्लैक।

 iii. इस बाइक में आपको 9.6 लीटर का टैंक मिलता है और इसकी लम्बाई 1965mm है, इसकी चौड़ाई 720mm है , इसकी हाइट 1045mm है, इसकी सीट हाइट 805mm है, इसका व्हीलबेस 1235mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है ।

 iv. हीरो एचएफ डीलक्स में आपको LED लाइट नहीं मिलती है, इसमें आपको सभी जगह हलोजन बल्ब वाली लाइट मिलती है, हेडलाइट, टेल लाइट और साइड लाइट में भी हलोजन मिलता है।

 

3. फीचर:-

i. हीरो एचएफ डीलक्स BS6 के सभी वैरिएंट्स या मॉडल में जो फीचर मिलते है

a. वो ये है के सभी वैरिएंट्स में आपको फ्यूल इंजेक्शन मिलता है कार्बोरेटर की जगह इससे आपको ज्यादा माइलेज मिलता हैं,

b. और इसमें आपको बैंक एंगल सेंसर मिलता है ये बाइक गिरने पे बाइक को आटोमेटिक बंद करदेता है।

c. ऑक्सीजन सेंसर मितला है,

d. टेम्परेचर सेंसर मिलता है ये फीचर हर मौसम में बाइक चालू होने में मदद करता है, मतलब हर मौसम में बाइक आसानी से चालू होगी, किसी भी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं होगी बाइक चालू होने में।

 

ii. हीरो एचएफ डीलक्स BS6 के टॉप वैरिएंट्स या मॉडल में जो फीचर मिलते है

a. इसमें आपको i3s सिस्टम मिलता है ये फीचर बाइक को अगर आप ट्रैफिक में खड़े है और आप बाइक बंद करना भूल गए तो ये i3s सिस्टम 5 सेकंड बाद आपकी बाइक बंद करदेगा, i3s सिस्टम को अगर आप चालू रखेंगे तो ये फीचर काम करेगा और अगर आप इसे बंद रखेंगे तो ये फीचर काम नहीं करेगा।

b. और इसमें आपको साइड स्टैंड इंजन कटऑफ का फीचर मिलता है ये फीचर बाइक का साइड स्टैंड लगे रहने पे बाइक को चालू होने नहीं देता है, आप पुराणी किसी भी बाइक में साइड स्टैंड उठाना भूल गए और बाइक कुछ दूर चलाने के बाद आप बाइक से गिर जाते या कोई और बड़ा हादसा हो जाता था, ये फीचर काफी अच्छा है और इस वजह से साइड स्टैंड उठाने के बाद ही आपकी बाइक चालू होगी।

 

4. इंजन:-

      हीरो एचएफ डीलक्स BS6 का इंजन 97.2 cc का है और ये 8.05 nm का मैक्स टार्क  6000 rpm पे देता है और ये मैक्स पावर 7.91 bhp की  8000 rpm पे देता है, ये इंजन 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , सिंगल सिलिंडर, एडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन, 4 स्पीड गियर बॉक्स, किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ आता है।

 

5. ब्रेक :-

     हीरो एचएफ डीलक्स BS6 में आपको 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है सामने और रेयर में और ये इंटीग्रेटेड ब्रकिंग सिस्टम के साथ आता है, ये ब्रैकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।

 

6. सस्पेंशन:-

      हीरो एचएफ डीलक्स BS6 में आपको सामने टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉरबेर मिलता है और रेयर में 2 स्टेप अडजस्टेबले हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉरबेर मिलता है।

 

7. वैरिएंट :-

हीरो एचएफ डीलक्स BS6 में आपको 4 वेरिएन्ट मिलते है।

i. सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील आल ब्लैक।

ii. किक स्टार्ट एलाय व्हील।

iii. सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील।

iv. सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील i3s।



अब बात करते है क्या आपको हीरो एचएफ डीलक्स लेना चाहिए या नहीं ?


देखिये अगर आपको 100cc में एक अच्छी माइलेज वाली, कम खर्चेलू, दिखने में अच्छी हो, चलने में अच्छी हो ऐसी बाइक चाहिए, तो आपको हीरो एचएफ डीलक्स लेना चाहिए। और अगर आप 4 या 5 साल बाद बाइक बेचना चाहते है तो हीरो एचएफ डीलक्स आपको अच्छी रिसेल वैल्यू देगाी, जीहां हीरो एचएफ डीलक्स को आप एक अच्छी कीमत में बेच सकते है बाकि और किसी भी कंपनी की बाइक आपको इतनी अच्छी रिसेल वैल्यू नहीं देगी। 


अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप आपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ये सभी जानकारी शेयर कर सकते है WhatsApp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर। 


अगर आपका कोई सवाल है? या आप कुछ पूछना चाहतें है, तो आप हमें कमेंट के जरिया पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Post a Comment

कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।

Previous Post Next Post