Bajaj platina 100 | बजाज प्लेटिना 100 को माइलेज किंग कहा जाता है, आखिर ऐसी क्या खास बात है बजाज की प्लेटिना में के भारत में आज भी लोग इसे खूब पसंद करते है। सबसे पहली वजह बजाज प्लेटिना एक अच्छी माइलेज वाली बाइक है, आज पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बिच एक ऐसी बाइक जो आपको अच्छी माइलेज दे और जिसका मेंटेनेंस भी काफी कम हो। चलिए एक-एक कर और अच्छे से बतातें है आपको बजाज प्लेटिना 100 के बारे में।
Bajaj platina 100 | बजाज प्लेटिना 100
1. Bajaj platina 100 की कीमत:-
i. एक्स-शोरूम कीमत:-
बजाज प्लेटिना 100 किक स्टार्ट(Kick Start) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत Rs.61,650/- है।
बजाज प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट(Electric Start) यानि सेल्फ-स्टार्ट की एक्स-शोरूम कीमत Rs.67,808/- है।
बात करें ऑन-रोड कीमत की तो आप 13 से 15 हज़ार और मान के चलिए टैक्स , इन्शुरन्स , RTO, और एक्सेसरीज वगेरा का।
ii. ऑन-रोड कीमत-
बजाज प्लेटिना 100 किक स्टार्ट(Kick Start) की ऑन-रोड कीमत Rs.73,863/- है।
बजाज प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट(Electric Start) की ऑन-रोड कीमत Rs.83,378/- है।
ये तो दिल्ली की कीमत है, आप अपने शहर में पता करे शायद आपको 2 से 4 हज़ार का अंतर मिले।
2. Bajaj Platina 100 का कलर:-
बजाज प्लेटिना 100 के दोनों वैरिएंट में 4 कलर मिलता है और उनके नाम ये है - ब्लैक एंड रेड , ब्लैक एंड सिल्वर , ब्लैक एंड गोल्ड , बालक एंड ब्लू।
3. Bajaj Platina 100 का डायमेंशन:-
बजाज प्लेटिना 100 के दोनों वैरिएंट में 11 लीटर का टैंक मिलता है, और इसकी लम्बाई 2006mm है, इसकी चौड़ाई 713mm है , इसकी हाइट 1100mm है, इसकी सीट हाइट 807mm है, इसका व्हीलबेस 1255mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है, और इसका वजन 117 kg है।
4. Bajaj Platina 100 की लाइट:-
बजाज प्लेटिना 100 के दोनों ही वैरिएंट में आपको LED DRLs लाइट मिलती है हेडलाइट के ऊपर, और हेडलाइट में 35 वाट का हलोजन बल्ब मिलता है, और टेल लाइट, साइड लाइट में आपको नार्मल बल्ब वाली लाइट मिलती है।
5. Bajaj Platina 100 का मीटर कंसोल :-
बजाज प्लेटिना 100 के दोनों ही वैरिएंट में पूरा एनालॉग मीटर मिलता है इसमें आपको इंजन चेक लाइट, फ्यूल इंडिकेटर, न्यूट्रल लाइट, लोव बीम - हाई बीम इंडिकेटर, साइड लाइट इंडिकेटर, 0 से 120km/h स्पीडो मीटर और किलो मीटर देखने को मिलता है।
6. Bajaj Platina 100 के फीचर:-
i. बजाज प्लेटिना 100 के दोनों ही वैरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर मिलता है जिहां इसमें आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम नहीं मिलता है, कार्बोरेटर होने का फायदा ये है के इसमें आप 1 लीटर से कम भी पेट्रोल होगा तो आपका को कोई नुकसान नहीं होगा, जैसे फ्यूल इंजेक्शन वाली बाइक में फ्यूल पंप ख़राब होने का दर होता था जब आप 1 लीटर से कम पेट्रोल रख कर बाइक चलाते थे।
ii. बजाज प्लेटिना 100 के दोनों ही वैरिएंट्स में आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ का फीचर मिलता है ये फीचर बाइक का साइड स्टैंड लगे रहने पे बाइक को चालू होने नहीं देता है, आप पुराणी किसी भी बाइक में साइड स्टैंड उठाना भूल गए और बाइक कुछ दूर चलाने के बाद आप बाइक से गिर जाते या कोई और बड़ा हादसा हो जाता था, ये फीचर काफी अच्छा है और इस वजह से साइड स्टैंड उठाने के बाद ही आपकी बाइक चालू होगी।
7. Bajaj Platina 100 का इंजन:-
i. बजाज प्लेटिना 100 के दोनों ही वैरिएंट का इंजन सेम है सिर्फ एक में सेल्फ-स्टार्ट है और दूसरे में सेल्फ-स्टार्ट नहीं दिया है।
ii. बजाज प्लेटिना 100 किक स्टार्ट(Kick Start) वैरिएंट का इंजन 102 cc का है और ये 8.3 nm का मैक्स टार्क 5500 rpm पे देता है और ये मैक्स पावर 7.9 PS की 7500 rpm पे देता है, ये इंजन 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , सिंगल सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर, 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स, किक-स्टार्ट के साथ आता है।
iii. बजाज प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट(Electric Start) वैरिएंट का इंजन 102 cc का है और ये 8.3 nm का मैक्स टार्क 5500 rpm पे देता है और ये मैक्स पावर 7.9 PS की 7500 rpm पे देता है, ये इंजन 4 स्ट्रोक , एयर कूल्ड , सिंगल सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर, 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स, किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ आता है।
8. Bajaj Platina 100 का ब्रेक:-
बजाज प्लेटिना 100 के दोनों ही वैरिएंट में आपको सामने 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और रेयर में 110mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और ये एंटी-स्किड ब्रकिंग सिस्टम के साथ आता है, ये ब्रैकिंग सिस्टम ऐसे काम करता है जब आप रेयर ब्रेक लगाएंगे तो आपका सामने वाला ब्रेक भी लगेगा।
9. Bajaj Platina 100 का सस्पेंशन :-
दोनों ही वैरिएंट्स में आपको सामने टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉरबेर मिलता है और रेयर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉरबेर मिलता है।
10. Bajaj Platina 100 का टायर:-
Bajaj platina 100 के दोनों ही वैरिएंट्स में आपको सामने और रेयर में टुबे(tube) वाले टायर मिलते है और इसका टायर सेक्शन(Tyre Section) सामने 2.75 / 17 का है और रेयर में 3/17 का आता है, और ये 17 इंच के एलाय व्हील के साथ आते है।
11. Bajaj Platina 100 के वैरिएंट:-
बजाज प्लेटिना 100 में आपको 2 वैरिएंट मिलते है
i. Bajaj platina किक स्टार्ट(Kick Start) वैरिएंट है।
ii. Bajaj platina इलेक्ट्रिक स्टार्ट(Electric Start) वैरिएंट है।
दोनों ही वैरिएंट 4 कलर ऑप्शन के साथ आते है।
12. Bajaj Platina 100 का माइलेज:-
बजाज प्लेटिना 100 के दोनों ही वैरिएंट का माइलेज 70 km से 80 km का कंपनी क्लेम करती है, लेकिन हम आपको बताते है अगर आप इसे सिटी में या लोकल ट्रैफिक वाले एरिया में चलाएंगे तो ये आपको 55 प्लस का माइलेज देगी और अगर आप इसे हाईवे पर चलाएंगे तो 65 प्लस का माइलेज देगी।
अब बात करते है ये बाइक किन लोगों को लेनी चाहिए या क्यों लेनी चाहिए ?
देखिये अगर आप डिलीवरी का काम करते हैं या आपको को रोज़ 30 से 40 किलो मीटर ऑफिस जाना-आना होता है तो ऐसे लोगों के लिए बजाज प्लेटिना 100 काफी अच्छी बाइक रहेगी आपको ये काफी अच्छा माइलेज भी देगी और इसका मेन्टेनन्स भी काफी काम है।
अब बात करते हैं दोनों वैरिएंट में से कोनसा वैरिएंट लेना चाहिए?
देखिये अगर आपक बजट काम है ज्यादा पैसे नहीं है तो आप बजाज प्लेटिना 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट लीजिये ये आपको 8 से 9 हज़ार सस्ती मिल जाएगी और अगर आप 8 से 9 हज़ार और देंगे आपको बजाज प्लेटिना 100 सेल्फ स्टार्ट प्लस किक स्टार्ट मिल जाएगी।
बात करते है बजाज प्लेटिना 100 एबीएस क्यों लेनी चाहिए?
देखिये सबसे ज्यादा माइलेज और कम खर्चेलू बाइक है बजाज प्लेटिना और बजाज प्लेटिना के कीमत में और भी बाइक है लेकिन बजाज प्लेटिना जैसा माइलेज आपको शायद ही किसी दूसरी बाइक में मिले।
Post a Comment
कृपया किसी भी तरह की स्पैम लिंक कमेंट बॉक्स में ना डालें।